लोन मोरेटोरियम यानी लोन की EMI पर 3 महीने की जो राहत मिली है, इसको लेकर काफी दुविधा की स्थिति है। कोई बैंक ऑटोमैटिक 3 महीने की राहत दे रहा है तो कुछ बैंकों सो इसकी डिमांड रखनी पड़ती है। बैंकों से जब इसकी जानकारी ली तो पता चला कि लोन मोरेटोरियम के लिए हर बैंकों के अलग-अलग नियम कानून हैं। ऐसे में फिर पता कैसे चलेगा आपका बैंक क्या ऑफर कर रहा है। इसलिए अलग-अलग बैंकों और NBFC के लोन मोरेटोरियम नियमों के बारे हमने पूरी जानकारी जुटाई है, कि कौन बैंक ग्राहकों को ऑटोमैटिक रिलीफ दे रहे हैं, और कौन से बैंक ग्राहकों की मांग पर मोरेटोरियम का विकल्प दे रहे हैं।
लोन मोरेटोरियम पर बैंकों के नियम
बैंक मोरेटोरियम का विकल्प EMI दें या नहीं दें
————————————————————————————————
SBI ग्राहकों की मांग पर निर्भर लोन मोरेटोरियम चाहिए तो बैंक को ई-मेल करें
ICICI बैंक कुछ लोन पर ऑटोमैटिक रिलीफ जानकारी बैंक की साइट पर उपलब्ध
HDFC बैंक ग्राहकों की मांग पर निर्भर मोरेटोरियम के लिए 022-50042333 पर कॉल करें
एक्सिस बैंक कुछ लोन पर ऑटोमैटिक रिलीफ डिटेल्स बैंक की साइट पर उपलब्ध
कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों की मांग पर निर्भर pay.later@kotak.com पर ई-मेल करें
IDBI बैंक ऑटोमैटिक रिलीफ पेमेंट के लिए moratorium@idbi.co.in पर ई-मेल करें
केनरा बैंक ग्राहकों की मांग पर निर्भर लोन मोरेटोरियम के लिए बैंक को ई-मेल करें
बैंक ऑफ इंडिया ऑटोमैटिक रिलीफ पेमेंट के लिए ब्रांच को सूचना दें
HSBC बैंक ग्राहकों की मांग पर निर्भर बैंक की वेबसाइट पर जाकर अर्जी दे सकते हैं
बजाज फिनसर्व ग्राहकों की मांग पर निर्भर wecare@bajajfinserv.in पर ई-मेल करें
PNB हाउसिंग ग्राहकों की मांग पर निर्भर SMS, कॉल करें या वेबसाइट के जरिए मोरेटोरियम की मांग करें