सोना खरीदने के वैसे तो कई विकल्प हैं, लेकिन काफी लोग सोने के सिक्के को ज्यादा तरजीह देते हैं, उन्हें सिक्का ज्यादा प्योर और खरीद-बिक्री में आसान लगता है। अगर आप सोने के सिक्के खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ चंद बातों का जरूर ध्यान रखें।
सोने के सिक्के की शुद्धता
कैरेट सोने के सिक्के का सही मापदण्ड है। अगर आप 24 कैरेट का गोल्ड क्वाइन खरीदते हैं तो ये सबसे शुद्ध माना जाता है। 24 कैरेट सोने में सोने की मात्रा 99.9% रहती है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड में 91.6% सोने की मात्रा रहती है। जबकि 18 कैरेट में 75% सोना बाकी अन्य मेटल मिलाए जाते हैं। यानी कैरेट के हिसाब से आपको भाव देना पड़ेगा। सोना जितना ज्यादा शुद्ध होगा, उतना ज्यादा आपको पेमेंट करना होगा।
हॉलमार्क वाले सोने के सिक्के खरीदें
सोना खरीदते वक्त शुद्धता के लिए हॉलमार्क जरूर देखें। सरकार ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड बना रखा है, जो इस बात को सुनिश्चित करता है कि जो सोना आप खरीद रहे हैं वो शुद्ध है और आपके साथ धोखाधड़ी नहीं हो रही है। हॉलमार्क के मुताबिक आपको सोना मिल रहा है। सोने के सिक्के पर BIS का लोगो, कैरेट में प्युरिटी, हॉलमार्किंग सेंटर और ज्वेलर्स का मार्क और नंबर आदि जरूर चेक करें। 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट में सोने की हॉलमार्किंग की जाती है। 15 जनवरी 2021 से हॉलमार्किंग पूरे देश में अनिवार्य हो जाएगा। इस तारीख के बाद अगर कोई ज्वेलर बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी बेचता मिलेगा तो 1 लाख रुपए का जुर्माना और 1 साल जेल का भी प्रावधान है।
सोने के सिक्के की पैकिंग जरूर देखें
सोने के सिक्के खरीदने के समय उसकी पैकिंग अच्छी तरह चेक करें और देख लें कि पैकिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई हो। पैकिंग धोखाधड़ी और क्षति से बचने के लिए जरूरी है। सोने के सिक्के के टैंपर प्रूफ पैकेजिंग खुला नहीं रहना चाहिए, क्योंकि पैकिंग सोने के सिक्के की शुद्धता को भी सुनिश्चित करता है।
सोने के सिक्के का वजन जरूर चेक करें
आमतौर पर बाजार में 0.5 ग्राम से लेकर 50 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध रहते हैं। इसमें मेकिंग और टैक्स अलग से चार्ज होते हैं। शुद्धता और वजन के हिसाब से आपको सोने के सिक्के लिए भुगतान करना होगा। हर फर्म अपने हिसाब की वजन वाले सोने के सिक्के ग्राहकों को ऑफर करते हैं। कुछ बैंक्स तो 24 कैरेट वाले 5 ग्राम, 8 ग्राम और 10 ग्राम सोने के सिक्के भी बेचती है।
सोने के सिक्के का मेकिंग चार्ज
ज्वेलरी की तुलना में सोने का सिक्क खरीदना ज्यादा आसान और सस्ता है। क्योंकि सिक्के के लिए बेहद कम मेकिंग चार्ज देना पड़ता है। सोने के सिक्के लिए 5% से 15% तक मैन्युफैक्चर्स को मेकिंग चार्ज देना पड़ सकता है। जबकि ज्वेलरी की मेकिंग की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि कलाकारी ज्यादा हुई तो भाव कुछ भी हो सकता है।
कहां से खरीदें सोने के सिक्के
ज्वेलर्स के अलावा सोने के सिक्के ऑनलाइन, MMTC और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कुछ बैंक्स, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां भी सोने के सिक्के बेचती हैं। स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन MMTC के साथ मिलकर 24 कैरेट वाली सोने के सिक्के ऑफर करती है, जो 1 ग्राम के वजन से शुरू होता है।
सोने के सिक्के को बेचना आसान
सोने के सिक्के को बेचना तो आसान है, लेकिन मेकिंग चार्ज जो आपने दिया होगा वो आपकी बिक्री वैल्यू से घट जाएगा। यानी सिक्के बेचने के समय आपको मेकिंग चार्ज का नुकसान हो सकता है।